नई दिल्ली:– टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज रविवार, 11 जनवरी 2026 से होगा। सीरीज का पहला मुकाबला गुजरात के वडोदरा स्थित कोटाम्बी (BCA) स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। वही मुकाबले के शुरू होने के पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट के चलते ऋषभ पंत वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए है।
भारतीय टीम को वनडे सीरीज़ से पहले बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant Injury News) अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। यह घटना वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस के दौरान हुई।
BCCI की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि बैटिंग के दौरान ऋषभ पंत को दाहिने पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ। इसके बाद तुरंत मेडिकल जांच कराई गई। MRI स्कैन और मेडिकल एक्सपर्ट्स की सलाह के बाद पंत के साइड स्ट्रेन (ऑब्लिक मसल टियर) की पुष्टि हुई है।
इस चोट के चलते ऋषभ पंत (Rishabh Pant Injury News) को आगामी वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम मैनेजमेंट को मजबूरन बदलाव करना पड़ा है। चयन समिति ने ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को भारतीय टीम में शामिल किया है। ध्रुव जुरेल टीम से जुड़ चुके हैं और उनके पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।
