*मध्यप्रदेश :-* मेष राशि चक्र की पहली राशि है और इसके स्वामी ग्रह मंगल हैं. मेष राशि वाले जातकों के लिए मार्च का आखिरी सप्ताह यानी 24 से 30 मार्च 2024 का समय बहुत ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इस सप्ताह आपको संघर्षों का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक स्थिति भी सामन्य रहेगी.मेष राशि मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने वाला है. इस सप्ताह इस राशि के जातकों को अपने व्यवहार पर बहुत ज्यादा नियंत्रण रखने की जरूरत रहेगी, क्योंकि उन्हें लोगों की छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ सकता है.कार्यक्षेत्र में मिले हुए टारगेट समय पर पूरे हो सकें इसके लिए आपको विशेष रूप से अपने सीनियर और जूनियर को मिलाकर चलना होगा. पारिवारिक एवं आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को अतिरिक्त आय की प्राप्ति होगी लेकिन सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर खर्च भी खूब होगा. कारोबार अपेक्षा से कम लेकिन लाभ होगा.सप्ताह के उत्तरार्ध में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा के योग बनेंगे. इष्ट-मित्रों या परिवार संग अचानक से पर्यटन या तीर्थाटन का कार्यक्रम बन सकता है. इस दौरान परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. युवा वर्ग किसी नई विधा को सीखने की शुरुआत या फिर किसी खेल का हिस्सा बन सकते हैं.इस सप्ताह आपको स्वयं की सेहत के साथ घर की बुजुर्ग महिला की सेहत का भी खूब ख्याल रखना होगा. प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे. लव पार्टनर के साथ प्रेम और सामंजस्य बढ़ेगा. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. मेष राशि वालों के लिए उपाय – आप मछलियों को आटा डालें।