नई दिल्ली:– राम मंदिर निर्माण पूर्ण होने की घोषणा के बाद अब धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का काम भी रफ्तार पकड़ने लगा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिली 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद दूस्ट ‘इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन’ ने नया गुंबदनुमा डिजाइन तैयार करवाया है। ट्रस्ट 31 दिसंबर तक इस नए नक्शे को अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) में पास कराने के लिए जमा करेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष जुफर अहमद फारूकी ने बताया कि मस्जिद का नया डिजाइन लगभग तैयार है। मस्जिद 1400 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगी, जबकि पूरा परिसर धन्नीपुर, तहसील सोहावल में दी गई 5 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा। जमीन की सॉयल टेस्टिंग पहले ही पूरी हो चुकी है।
बदला गया मस्जिद का नाम
फारूकी के मुताबिक, मस्जिद के नाम में भी बदलाव किया गया है। अब इसे पैगंबर मोहम्मद साहब के नाम पर ‘मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद’ के नाम से बनाया जाएगा। पहले मस्जिद का निर्माण किया जाएगा, जबकि कम्युनिटी किचन, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, लाइब्रेरी और म्यूजियम जैसी अन्य सुविधाएं बाद में जोड़ने की योजना है।
मुंबई बैठक में बदल गया पूरा प्लान
पिछले वर्ष मुंबई में करीब 150 मुस्लिम मौलाना, व्यवसायी और समुदाय के प्रमुख लोगों की बैठक हुई थी। समुदाय से पर्याप्त सहयोग न मिलने के बाद इसी बैठक में कई बड़े बदलावों पर सहमति बनी।
विदेशी पैटर्न की जगह अवध सस्कृति की गुंबदनुमा डिजाइन अपनाई जाएगी।
मस्जिद का नया नाम ‘मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद होगा।
पहले मस्जिद का निर्माण, बाद में अन्य परियोजनाएं।
एडीए से नक्शा पास होने के बाद शुरू होगा धन संग्रह कार्यक्रम
मस्जिद 1400 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनेगी, जबकि पूरा परिसर 5 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा।
