मध्य प्रदेश:- हरदा में हुए ब्लास्ट मामले में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस बीच मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ. राज्यपाल ने बड़ा ऐलान किया है. मध्यप्रदेश विधानसभा में अंतरिम बजट को पेश होना था, लेकिन विधानसभा को स्थगित कर दिया गया है. यहां आपको बड़े राजनैतिक बयान, घटनाओं की पल-पल की अपडेट मिलेगी।
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को भक्ति में माहौल में सराबोर और कर दिया है। चित्रकूट और ओरछा में राम वन गमन पथ के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर काम शुरू कर दिया है. तीर्थ स्थलों के लिए जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू की जाएगी.
केन-बेतवा लिंक परियोजना
राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा में 50 लाख से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है. 724 किलोमीटर लंबी 10000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात दी गई है. केन-बेतवा ओर काली सिंध-चम्बल लिंक परियोजना मध्य प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.
विधानसभा सत्र शुरू
अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के चलते मध्यप्रदेश सरकार अंतरिम बजट लेकर आई है. जुलाई में जब मानसून सत्र चलेगा, उस दौरान पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्रवाई गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.