भोपाल। विधानसभा सचिवालय ने 30 विधायकों को आवास खाली करने का नोटिस दिया है। विधानसभा सचिवालय ने नई विधानसभा गठन की तैयारी शुरू की है। इसमें जीतने वाले नए विधायको के लिए आवास जुटाने की कवायद की जा रही है।
मतगणना केंद्रों में वीवीआईपी को नहीं मिलेगी एंट्री, निर्वाचन आयोग ने दिए ये निर्देश
विधानसभा सचिवालय ने पत्र लिखकर आवास खाली करने को कहा है। 30 विधायकों में नन्दिनी मरावी, देवेंद्र वर्मा, राज्यवर्धन सिंह, मेवाराम जाटव, जालम सिंह पटेल, आकाश विजयवर्गीय सहित कई नाम शामिल हैं। बता दें कि 17 नवंबर को 230 सीटों पर मतदान हुए हैं। ऐसे में अब 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना का सभी को इंतजार है। जैसे ही परिणाम घोषित होंगे वैसे ही ये साफ हो जाएगा की सत्ता किस पार्टी के हाथों आई है।