
उत्तर प्रदेश के बिजनौर (bijnor) में खो-खो की पूर्व नेशनल महिला खिलाड़ी (Former National Female Player) का रेप और हत्या मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है. इस मामले में लड़की की हत्या के वक्त का एक सनसनीखेज ऑडियो सामने आया है.
इस ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि महिला खिलाड़ी किस तरह उस शख्स से अपनी जान की गुहार लगा रही है. ऑडियो में खिलाड़ी के चीखने की आवाजे साफ सुनी जा सकती है.
इस ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद ही एसपी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह ने इस हत्या के खुलासे के लिए एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन को जिम्मेदारी सौंपी दी थी. साथ ही चार टीमों का गठन किया गया और एसओजी और स्वाट टीम को भी लगाया गया.
घर लौटते समय खिलाड़ी कर रही थी अपने दोस्त से बात
महिला खिलाड़ी बबली जब अपना रिज्यूम देकर वापस लौट रही थी. तो उस दौरान वो सर्वोदय नगर कॉलोनी में रहने वाले अपने दोस्त शुभम त्यागी से फोन पर बात करते हुए आ रही थी. बात करते करते बबली की आवाज कट गई, लेकिन उसका फोन चालू ही रहा. शुभम को किसी अनहोनी का आभास हुआ इसलिए उसने फोन की रिकार्डिंग कर ली. जिसमें बबली किसी शख्स से बचने की गुहार लगा रही है, ‘जान बचाने के लिए चीख रही है और कह रही थी कि मैं मर जाऊंगी मुझे छोड दो.’ इतने में ही फोन कट जाता है.
जिसके बाद शुभम त्यागी ने वो ऑडियो अपने पडोस में रहने वाले एक दोस्त को भेजा कि शायद कोई बबली से मारपीट कर रहा है लेकिन उसके दोस्त को रेलवे स्टेशन के आसपास कुछ नहीं दिखाई दिया. तभी वहां से गुजर रही एक महिला ने सिलीपरों के पास चप्पल पड़ी देखी और पास ही बबली पड़ी दिखी. जिसके गले में दुपट्टटा कसा हुआ था. उस महिला ने तुरंत कॉलोनी में जाकर लोगों को बताया तब तक बबली के परिजन भी पहुंच चुके थे. बबली को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
रेप करने में नाकाम होने पर कर दी हत्या
पुलिस ने ऑडियो सामने आने के बाद कई एंगलो से तफ्तीश शुरु की तो रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ियों से सामान उतारने चढाने वाला शहजाद उर्फ खादिम नाम का पल्लेदार से पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. शहजाद ने बताया कि उसने पहले बलात्कार की कोशिश की थी. जब नाकाम हो गया तो बबली के दुपट्टे और रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.