Author: Tv 36 Hindustan

बलरामपुर जिले के नावाडीह जंगल में एक और कर्मचारी के छोटे स्तर का कर्मचारी जो अवैध अतिक्रमण करने के चक्कर में हरे भरे छोटी पौधा से लेकर बड़े पौधों को अंधाधुंध कटाई बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिस तेजी से पेड़ों की कटाई किया जा रहा है उसी तेजी से अगर काटा गया तो जंगल खत्म होने में देर नहीं होगी और जंगल विभाग का कर्मचारी किस कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है क्यों इतने बड़े पैमाने में पेड़ों की कटाई हो रही है और उन्हें जानकारी तक नहीं उन्हीं की विभाग का एक छोटे का तबके…

Read More