
बलरामपुर जिले के नावाडीह जंगल में एक और कर्मचारी के छोटे स्तर का कर्मचारी जो अवैध अतिक्रमण करने के चक्कर में हरे भरे छोटी पौधा से लेकर बड़े पौधों को अंधाधुंध कटाई बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिस तेजी से पेड़ों की कटाई किया जा रहा है उसी तेजी से अगर काटा गया तो जंगल खत्म होने में देर नहीं होगी और जंगल विभाग का कर्मचारी किस कुंभकरण की नींद में सोया हुआ है क्यों इतने बड़े पैमाने में पेड़ों की कटाई हो रही है और उन्हें जानकारी तक नहीं उन्हीं की विभाग का एक छोटे का तबके कर्मचारी जिनका नाम है बाबूलाल /पिता स्वर्गीय रामलाल जाति खेरवार जो कि चपरासी के पद पर पदस्थ हैं अतिक्रमण के उद्देश्य से 0.08हे0मे ग्राम पंचायत नावाडीह के सरपंच पंच और जनप्रतिनिधि ने मौके पर जाकर मुआयना किया और देखा गया की बहुत सारे पौधे पेड़ कटे हुए हैं गांव वाले में भारी आक्रोश गांव वाले मीडिया से गुहार लगाया है कि जल्द से जल्द जंगलों की कटाई को रोका जाए और अतिक्रमण को।

जनप्रतिनिधियों को नाम इस प्रकार हैं ,प्रताप गुप्ता युवा नेता नावाडीह, महेंद्र सिंह, देव कुमार, राजीव, जयपाल, अंशु, राम ब्रित, उदय सिंह, दयाशंकर, जगदीश गुप्ता, गिरवर लाल नवाडीह के समस्त पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे सभी लोग मिलकर पंचनामा तैयार कर जंगल विभाग को सूचना दिए हैं ताकि जल्द से जल्द अतिक्रमण को रोका जाए और पेड़ों की कटाई को और जंगल को बचाया जा सके