
जगदलपुर :- 21 वी राज्य स्तरीय शालेह क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 27 से 30 सितम्बर 21 तक आयोजित किया गया है उक्त प्रतियोगिता में 14 वर्ष जूडो बालिका 4 गोल्ड पदक के साथ चेम्पियन बनी साथ ही 19 वर्ष जूडो बालिका 3 गोल्ड 1 सिल्वर 2 ब्रन्स के साथ चेम्पियन बनी वही 17 वर्ष जूडो बालिका 2 गोल्ड 1 सिल्वर 2 ब्रन्स के साथ तीसरे स्थान पर रही टीम मैनेजर चेतराम सारथी कोच अब्दुल मोईन महिला कोच सुमन राव कोच जयप्रकाश के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 28 सितम्बर 21 तक के मैच पदक प्राप्त बस्तर को प्राप्त हो चुका है 14 वर्ष 17 वर्ष और 19 वर्ष बालक की मैच बची हुई है आगे की बालको के मैच में भी तीनो वर्ग की प्रतियोगिता में भी चेम्पियनशिप होगी सभी विजेता खिलाड़ियों को समस्त बस्तर जिला के शिक्षा अधिकारी व खेल अधिकारी पी टी आई माता पिता शिक्षकगण ने बधाई दिये ।