नई दिल्ली:– ब्लास्ट से ठीक पहले आफ़तंकी उमर ने एक खौफनाक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो अब सामने आ गया है।वीडियो में उमर सुसाइड बॉम्बिंग की वकालत करता नजर आ रहा है। इस वीडियो में वो कह रहा है कि आत्मघाती हमले को लेकर कई तरह के भ्रम हैं। जब किसी व्यक्ति को लगता है कि वो किसी निश्चित जगह पर निश्चित टाइम पर मरने जा रहा है तो उसके मन में क्या चल रहा होता है। इसके खिलाफ न जाने कितने तर्क और विरोधाभास हैं।
वो आगे कहता है, “सुसाइड अटैक की असली समस्या ये है कि जब कोई शख्स यह पक्का मान लेता है कि उसे एक खास वक्त और जगह पर मरना है, तो उसका दिमाग एक खतरनाक हालत में चला जाता है। उसे लगने लगता है कि मौत ही उसकी आखिरी मंजिल है।”
सुसाइड बांबिंग को वह शहीद होने का ऑपरेशन बता रहा है। वो दूसरों को भी इसके लिए आगे आने की बात कर रहा है।
