नई दिल्ली:– भारत के स्वदेशी डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म भीम (BHIM App) ने नए यूजर्स को जोड़ने के लिए सोमवार से एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान का नाम “गर्व से स्वदेशी” रखा गया है, जिसके तहत पहली बार भीम ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को 20 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
दरअसल, BHIM ऐप इसी महीने अपनी 10वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। इस खास अवसर पर कंपनी ने डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह ऑफर पेश किया है। योजना के तहत जो नए यूजर्स 20 रुपये या उससे अधिक का पहला ट्रांजैक्शन करेंगे, उन्हें यह कैशबैक मिलेगा। अभियान का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को डिजिटल भुगतान की ओर प्रेरित करना और उनके अनुभव को आसान बनाना है।
