पश्चिम बंगाल :– राजधानी कोलकाता में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां बीती रात एक होटल में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि पूरा होटल के आसपास की बिल्डिंग भी इसकी चपेट में आ गई। घटना में होटल के अंदर मौजूद 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के अभी भी अंदर फंसे होने की आशंका है।
होटल में आग लगने की जानकारी की सूचना पर पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां भी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद किसी तरह लपटों पर काबू पाया गया। हादसे में कई लोग झुलस भी गए हैं। मौके पर एंबुलेस बुलाई गई जिसके जरिए झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाया गया। 14 शव भी मोर्चरी भेजवाए गए हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
14 लोगों के शव निकाले गए गए
मंगलवार रात को कोलकाता के ऋतुराज होटल में अचानक आग फैल गई। कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया। पुलिस के राहत और बचाव दल भी पहुंचा और कई लोगों को बाहर भी निकाला। रेस्क्यू टीम ने होटल से 14 लोगों के जले हुए शव भी बरामद किए। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल शवों को मोर्चरी में भेजवा दिया गया है।
आग लगने के कारणों की होगी जांच
होटल में आग कैसे लगी और इसके पीछे क्या कारण था, पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग फैलने की बात सामने आ रहील है। हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के कारणों का पता लग सकेगा। फिलहाल होटल को सीज कर दिया गया है और होटल मालिक को भी बुलाकर पूछताछ की गई है। होटल में कुल कितने लोग मौजूद थे इस बात की भी पूरी जानकारी ली जा रही है।
भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
कोलकाता में हुए हादसे पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस मामले में राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही प्रभावित लोगों को हर जरूरी मदद देने की अपील की है। ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों इसके लिए फायर सेफ्टी के नियमों का सख्ती से पालन कराने की भी मांग की है।