मध्यप्रदेश:- विधानसभा में आज मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ का बजट पेश किया।
इस बजट में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत अब लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा औद्योगिक शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए 5 हजार बेड के हॉस्टल बनाए जाएंगे।
बजट में महिलाओं के लिए क्या खास
बजट में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत अब लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा।
लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ेंगे।
लाड़ली बहना योजना के लिए बजट में 18 हजार 669 करोड़ का प्रावधान।
1 करोड़ 27 लाख महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिल रहा है ।
MP में 4 बड़े औद्योगिक शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए 5 हजार बेड के हॉस्टल बनाए जाएंगे।
कुपोषण मिटाने महिला मुखिया को हर महीने 1500 रुपए
बैगा, भारिया और सहरिया परिवारों को कुपोषण से मुक्ति आहार अनुदान के तहत 2.20 लाख महिलाओं के खातों में 1500 रुपए दिए जा रहे हैं।
महिलाओं को मिलेगा जीवन बीमा योजना का लाभ
शासन की सर्वस्पर्शी तथा महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे लाड़ली बहना के हितग्राहियों को केंद्र शासन की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, ताकि इन हितग्राहियों को बीमा तथा पेंशन के लाभ भी प्राप्त हो सकें।
प्रसूति, शिक्षा, चिकित्सा, विवाह, अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह सहायता आदि के अन्तर्गत लगभग 49 लाख 39 हज़ार श्रमिक हितग्राहियों को रुपये 3 हज़ार 917 करोड़ के हितलाभ प्रदान किए गए हैं।
प्रदेश में महिला श्रम शक्ति भागीदारी दर को बढ़ाने एवं महिला रोज़गार का बेहतर पारिस्थितिकीय तंत्र प्रदान करने के लिए नवीन योजना “कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण” प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है।
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 04 सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 5 हज़ार 772 बेड्स के हॉस्टल निर्मित किए जाएंगे। इसी तरह औद्योगिक कार्यबल हेतु भी जन-निजी भागीदारी आधारित आवासीय व्यवस्था प्रोत्साहित की जाएगी।
श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता, छात्राओं को साइकिल, मुख्यमंत्री स्कूटी योजना: 26,797 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
साइकिल प्रदाय योजना: 215 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा समिति की सहायता छात्रों को साइकिलों का प्रदाय, मुख्यमंत्री स्कूटी योजना सहित नारी शक्ति संबंधी योजना के लिए 2025-26 में 26 हजार 797 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित।
प्रदेश में उपलब्ध सिंचाई सुविधा को वर्ष 2029 तक 100 लाख हेक्टेयर किया जाएगा।