नई दिल्ली:– नगर निगम में अब कर्मचारियों को पारंपरिक तरीके से नहीं, बल्कि चेहरा दिखाकर उपस्थिति दर्ज करनी होगी। यह नया सिस्टम 1 नवंबर से पूरे प्रदेश के सभी नगर निगम कार्यालयों में लागू किया जा रहा है। इसके लिए मुख्यालय और जोनल कार्यालयों में ‘डाटामिनी’ फेस अटेंडेंस मशीनें लगाई जा चुकी हैं और पिछले कुछ दिनों से इसका ट्रायल रन चल रहा है।
अब नहीं चलेगा ‘हाजिरी लगाकर गायब होने’ वाला तरीका
नगर निगम में अब तक यह आम बात थी कि कई अधिकारी और कर्मचारी सुबह उपस्थिति दर्ज कराने के बाद दफ्तर से गायब हो जाते थे। जनता को काम के लिए अक्सर सुनना पड़ता था साहब अभी दफ्तर में नहीं हैं। अब यह चाल नहीं चलेगी, क्योंकि नए सिस्टम में आने और जाने दोनों समय चेहरा स्कैन करवाना अनिवार्य होगा। अगर कोई निर्धारित समय से पहले अटेंडेंस लगाकर निकलना चाहेगा तो मशीन काम नहीं करेगी।
कैसे काम करेगा नया सिस्टम
➤ हर दफ्तर में स्थापित मशीनें सिर्फ उसी लोकेशन पर सक्रिय रहेंगी, जहां उन्हें इंस्टॉल किया गया है।
सिस्टम को ‘आधारबेस’ नामक एप से जोड़ा गया है, ताकि हर कर्मचारी की उपस्थिति ऑनलाइन रिकॉर्ड हो सके।
जोनल कार्यालयों के ऑफिस अधीक्षकों और तकनीकी स्टाफ को इस नई तकनीक की ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।
आउटसोर्स कर्मचारियों को मिली छूट
इस नई व्यवस्था से आउटसोर्स कर्मचारियों को फिलहाल छूट दी गई है। यानी वे अभी भी पुराने तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। इस छूट को लेकर निगम के अंदर विरोध की आवाजें उठने लगी हैं। कई कर्मचारियों का कहना है कि इससे “नेताओं के करीबियों” को बिना काम किए वेतन पाने का रास्ता खुला रहेगा।
 
		