मध्यप्रदेश:- जबलपुर में एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है.राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने एमपी-एमएलए जज विश्वेश्वरी मिश्रा की कोर्ट में इन तीनों के खिलाफ 10 करोड़ रुपए की मानहानि का दावा पेश किया था. जिस पर शनिवार को बीजेपी के इन तीन दिग्गज नेताओं पर मुकदमा दर्ज हो गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसा कुछ हुआ था, जिसे लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने स्पेशल कोर्ट में मानहानि का प्रकरण दायर किया था. क्या था वो मामला और आखिरकार इतने समय बाद एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला.
