नई दिल्ली: स्पाइसजेट विमान को DGCA ( नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ) ने ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है, क्योंकि स्पाइसजेट विमान में पिछले 18 दिनों में 8 बार प्लेन में खराबी आई है, और एमरजेंगी लैंडिंग कराई गई है.
बता दे कि डीजीसीए ने पिछले 18 दिनों में तकनीकी खराबी की आठ घटनाओं के बाद स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. डीजीसीए का कहना है कि स्पाइसजेट एयरलाइन विमान नियम, 1937 के तहत सुरक्षित, दक्ष और विश्वसनीय हवाई सेवाओं को सुनिश्चित करने में नाकाम रही है. डीजीसीए द्वारा सितंबर 2021 में स्पाइसजेट के ऑडिट में पाया गया कि कलपुर्जों के आपूर्तिकर्ताओं को नियमित आधार पर भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे कलपुर्जों की कमी हो रही है.