
रायपुर: कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान, कहा-पार्टी के अंदर खींचतान नहीं,बल्कि संभावना है, हाई कमान ने हम सबको बुलाया था, क्या होना है, ये निर्णय हाई कमान के पास सुरक्षित है, अभी फैसला नहीं हुआ, ये माना जाना चाहिए, अभी किसी को जानकारी नहीं है कि हाईकमान ने क्या निर्णय लिया है.
बृहस्पत सिंह के बयान को लेकर कहा -जय वीरू एक जैसी ही बात करेंगे, दूसरे नेता जो बयान देते हैं, उसे लेकर पार्टी को ध्यान देना होगा, निर्णय लेना होगा.