निवाड़ी। मध्यप्रदेश के निवाड़ी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, यहां पर निवाड़ी के ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष रोशनी यादव ने इस्तीफ़ा दे दिया है। रोशनी यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है साथ ही अब खबर यह भी है कि वे 24 अगस्त को कांग्रेस जॉइन करेंगी। रोशनी यादव ने BJP MLA पर घोटाले के आरोप लगाए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि BJP सरकार के मंत्री कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं कर रहे और सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है।
