
रायपुर : धर्मांतरण के विरोध में भाजपा नेताओं ने राजधानी में प्रभात फेरी निकाली। नगर पालिक निगम रायपुर में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि धर्मांतरण को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है।इसलिए प्रदेश सरकार के विरोध में राजधानी रायपुर के सभी 70 वार्डों में प्रभातफेरी का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में आज श्रीमती चौबे के नेतृत्व में प्रभात रैली निकाली। उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों तक यह संदेश देना चाहते हैं कि किसी भी धर्म का अपमान ना करें और किसी का भी धर्म परिवर्तन ना करवाए।

उन्होंने कहा कि बीते दिनों बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने धर्म की रक्षा की तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। कुछ लोगों पर केस भी दर्ज है, लेकिन जो धर्मांतरण के कार्य में लिप्त है, जो दूसरों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई नहीं हुई.इन्ही वजहों से प्रदेश में धर्मांतरण बढ़ता चला जाएगा। प्रभात फेरी के माध्यम से भूपेश सरकार को चेतावनी देना चाहते है कि यदि ऐसी ही गतिविधियां रही तो शहर की जनता उनके खिलाफ आंदोलन करेगी।