
खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं जिला प्रसाशन के द्वारा विकासखण्ड स्तरीय बालिका/महिला खेल-कूद 2021-22 का आयोजन रावण भाठा के खेल के मैदान पर सम्पन्न हुआ। जनपद पंचायत के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सभा पति नरेंद्र यादव जी एवं क्रीड़ा प्रभारी शरद पंसारी ने बताया कि इस आयोजन में पूरे विकासखण्ड से लगभग 190 बालिका/महिला खिलाड़ी जो ग्रामीण, शहरी, एवं विभिन्न संस्थानों के थे जिन्होंने भाग लिया । पांच खेल विद्या जिसमें बास्केटबॉल, कबड्डी, व्हालीबाल , रस्सा कसी, एथलेटिक खेलो में अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के उद्घाटन मुख्य में अतिथि श्रीमती सरिता सत्यनारायण ठाकुर,जिला पंचायत उपाध्य, अद्यक्षता नरेन्द्र यादव, सभापति खेल एवं युवा कल्याण विभाग जनपद पंचायत भाटापारा, विशिष्ठ अतिथि सुरेंद्र यदु उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भाटापारा थे।
प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता मनोहर साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत भाटापारा, अध्यक्षता नरेंद्र यादव सभापति खेल एवं युवा कल्याण विभाग जनपद पंचायत भाटापारा, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती शकुंतला रमाशंकर पटेल, श्रीमती चैतन्य दीपक वर्मा, श्रीमती स्वाति दिनेश वर्मा, श्रीमती जमुना मनहरण यदु, डॉ रामेश्वर वर्मा, केतुमान साहू, दीपक वर्मा के साथ साथ डॉ जितेन्द्र मिश्रा, एस आर फुटान, अरुण छाबड़ा, शैलेन्द्र नामदेव उपस्थित थे। अतिथियों ने अपने कर कमलों विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जिसमें बास्केट बॉल में प्रथम भाटापारा,द्वितीय तरेंगा, व्हालीबांल में प्रथम तरेंगा द्वितीय सिंगारपुर, तृतीय तरेंगा बी टीम रही, कबड्डी में प्रथम जय भीम कबड्डी दल, द्वितीय पंचम दिवान शा.उ.मा.विद्यालय, तृतीय शासकीय गजानंद अग्रवाल महाविद्यालय, रस्सा कसी में प्रथम मार्शल आर्ट एकेडमी भाटापारा, द्वितीय पंचम दिवान कन्या शाला, तृतीय ग्राम लेवाई, इसी प्रकार एथलेटिक्स में 100 मी.में प्रथम मंजू साहू तरेंगा, द्वितीय नेहा तरेंगा, तृतीय भारती, 200 मी में प्रथम चंचल यदु भाटापारा, द्वितीय माधुरी ध्रुव लेवाई, तृतीय रंजू साहू सिंगारपुर, 400 मी मै प्रथम मीना वर्मा सिंगारपुर, द्वितीय प्रीत निषाद , तृतीय प्रियंका यादव लेवाई, 800 मी प्रथम लक्ष्मी साहू सिंगारपुर, द्वितीय मंजू ध्रुव तृतीय कुसुम ध्रुव सूरजपुरा, ऊंची कूद प्रथम मोतिम साहू तरेंगा, द्वितीय निशा निषाद सिंगारपुर, तृतीय लक्ष्मी धीवर लेवाई, लम्बी कूद प्रथम ज्योति वर्मा, द्वितीय नेहा साहू, तृतीय लक्ष्मी धीवर, गोला फेंक प्रथम नेहा साहू, द्वितीय दुर्गा धीवर, तृतीय वंदना, तवा फेंक प्रथम तुलिया यादव खैरी, द्वितीय नेहा पटेल तरेंगा, तृतीय भारती साहू, भाला फेंक प्रथम तुलिया यादव, द्वितीय भारती साहू, तृतीय स्वाति वर्मा रहीं । प्रतियोगिता के सफल संपादन में ईश्वर देवदास, श्रीमती वीणा साहू, आलोक गुप्ता, सोंचन्द ध्रुव, फिरोज टंडन, मूरित ध्रुव, निर्मल जांगड़े, तरुण सेन, मनीष टोप्पो, चंद्रकांत बागड़े, योगेश नेताम, गणेषु पाल, राशिद, पंकज, आकाश, ओमकुमार, प्रदीप कर्ष, योगेश कटलैहिया, चित्ररेखा, संतोषी, स्वाति, शैलेंद्र, सूर्या, वर्षा मिरी, करन, हर्ष आदि के साथ ही स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका परिषद, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ ।