
राज्यपाल उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान पुरस्कार मिलने के पश्चात पहली बार अपने विकासखंड कार्यालय पहुंचे प्रधानपाठक मिडील स्कूल बिंझरा सर्वेश सोनी का आत्मिय सम्मान व अभिनंदन श्रीफल ,साल,पुष्प माला आदि से विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय के नेतृत्व मे सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु टेकाम, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक प्रहलाद साहू के संग पूरे खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारियो ने अपने उत्कृष्ट शिक्षक का स्वागत सम्मान किया।अपने उद्बोधन मे ब्लॉक पाली शिक्षाधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने सर्वेश सोनी के सम्मान को पुरे विकासखंड के सभी अधिकारी कर्मचारियो शिक्षाविदों को गौरवान्वित करने वाला बताते हुये राष्ट्रपति सम्मान के लिये अग्रिम शुभकामनाऐ देते हुये प्रसन्नता व्यक्त की।

सर्वेश सोनी ने अपने अभिनंदन को पुरे विकासखंड के शिक्षक शिक्षिकाओ का अभिनंदन बताया व सभी शिक्षक शिक्षिकाओ को इस हेतु प्रयास करने व सलाह देने हेतु सदैव अग्रसर रहने का आश्वासन दिया।बीआरसीसी प्रहलाद साहू ने सर्वेश सोनी के सतत नवाचारी प्रयासो व अपने कार्यो व विद्यालय के प्रति समर्पण का पुरस्कार कहा।कबाड से जुगाड कार्यशाला मे प्राचार्य आर एल भारद्वाज व मंडल संयोजक, अजय श्रीवास्तव ने भी प्रशंसा करते हुये सर्वेश सोनी को शुभकामनाऐ दी।कार्यक्रम मे विकासखंड कार्यालय के स्टाफ मे धीरही, पाण्डेय, सोनवानी, थवाईत, अविनाश आदि के साथ संकुल शैक्षिक समन्वयक हरिहर कोशले, विनय सोनवानी ,शिक्षक रुपेश चौहान, शिक्षिका, रेणू सिंह,आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन एबीईओ टेकाम ने किया।सर्वेश सोनी ने अभिनंदन के लिये सभी का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।