मध्य प्रदेश: विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज मतदान किया जा रहा है. इसी बीच बसपा प्रत्याशी और डांसर सपना चौधरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. बसपा प्रत्याशी सपना चौधरी के पैरों में दंडवत होते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे सपना चौधरी खुद हक्का-बक्का रह गईं.
शिवपुरी में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एबरन गुर्जर के समर्थन में प्रचार करने के लिए हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पहुंची थीं. जब सपना मंच पर पहुंची तो बसपा उम्मीदार एबरन गुर्जर ने सपना के चरणों में दंडवत होकर जीत के आशीर्वाद के लिए सिर रख दिया, जिससे खु सपना चौधरी भी हैरान रह गईं.
सपना चौधरी ने की वोट देने की अपील
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी जीत के लिए नए-नए पैंतरे अपना रहे थे. किसी ने भीड़ जुटाने के लिए एक्टर को बुलाया, किसी ने भजन गायक को तो किसी ने डांसर को. विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन डांसर सपना चौधरी बसपा प्रत्याशी एबरन सिंह गुर्जर के समर्थन में पहुंची थीं. सपना ने भाषण देने के साथ-साथ मंच से ठुमके भी लगाए. सपना चौधरी ने पब्लिक से बसपा प्रत्याशी एवरन सिंह गुर्जर को भारी मतों से जिताने की अपील की. सपना मंच पर थीं, इसी दौरान एवरन गुर्जर ने उन्हें दंडवत प्रणाम किया.
डांस देखने जुटी भारी भीड़
बता दें कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सपना चौधरी का डांस देखने के लिए सभा स्थल पर भारी भीड़ पहुंची थी. लोग घरों और दुकानों की छतों पर भी खड़े होकर नृत्य देख रहे थे.