नई दिल्ली:– पंजाब राज्य ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSTCL) ने तकनीकी और लिपिकीय कैटेगरी में कुल 609 पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://pstcl.org/ पर जाकर 16 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत सहायक लाइनमैन, सहायक सब-स्टेशन अटेंडेंट, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/सिविल/कम्युनिकेशन), सहायक इंजीनियर, लोअर डिवीजन क्लर्क (टाइपिस्ट/अकाउंट्स), इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-II, टेलीफोन मैकेनिक और लॉ ऑफिसर ग्रेड-II जैसे तकनीकी व प्रशासनिक पद शामिल हैं।
योग्यता और आयु सीमा
PSTCL ने भर्ती के लिए कड़े शैक्षिक और भाषाई मानदंड निर्धारित किए हैं:
सहायक लाइनमैन (ALM): आईटीआई/एनएसी अनिवार्य
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC): स्नातक अनिवार्य और 10वीं में पंजाबी विषय आवश्यक
आयु सीमा: अधिकांश पदों के लिए 18 से 37 वर्ष
सभी उम्मीदवारों के लिए Punjabi Language Test (Part-I) पास करना अनिवार्य
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल, किसी भी चरण में ऑफलाइन सुविधा नहीं
चयन प्रक्रिया
PSTCL भर्ती की चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी:
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
हर पद के लिए अलग परीक्षा पैटर्न और मूल्यांकन मानदंड तय किए गए हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट https://pstcl.org/पर जाएं
‘Recruitment 2025’ सेक्शन खोलें
इच्छित पद चुनें और Apply Online पर क्लिक करें
ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से पंजीकरण करें
आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
फॉर्म सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें
