अगर आप रोज-रोज किचन के कामों में थक जाते हैं तो ये स्मार्ट डिवाइस आपके लिए है. इन स्मार्ट डिवाइस की मदद से आपका किचन का काम आधा हो जाएगा. अब आपको घंटों किचन में पसीने बहाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये मिक्सर, रोटी मेकर, सब्जी काटने की मशीन जैसे डिवाइस आपकी मेहनत को कम कर देंगी. आप कहीं भी बैठकर इन मशीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Hand Mixer/ Hand Blender for Cakeइस मशीन के जरिए आपको कोई भी घोल या केक बनाने के लिए बहुत देर तक चलाना नहीं पड़ेगा. इसकी मदद से बिना किसी लम्स के मिनटों में घोल बनकर तैयार हो जाएगा. इस मशीन की कीमत की बात करें तो ये आपको ई-कॉमर्स प्लेफॉर्म पर 441 रुपये में मिल रही है. आप इसकी स्पीड को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.
Electric 2 Layer Egg Boilerऑटोमैटिक एड बॉयलर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आप बिना एग बॉयलर के एग्स को बॉयल करते हैं तो उसमें एग के टूटने के चांस ज्यादा हो सकते हैं लेकिन इसके जरिए आपको काफी आसानी होगी. ये एग बॉयलर आपको मात्र 384 रुपये में मिल रहा है.
Fancy Roti makerइस फैंसी रोटी मेकर के जरिए आप रोटी, पूरी और पराठें का आकार बना सकते हैं. इसके लिए आपको चकले- बेलन की जरूरत नहीं पड़ती है. आप घर में कहीं भी बैठकर रोटियां बना सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो ये आपको केवल 442 रुपये में मिल रहा है.
Hand Chopper Vegetable Cutterइस चॉपर के जरिए आप मिनटों में अपनी सब्जियां और फ्रूट काट सकते हैं. आपको इसके लिए चाकू का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. इस चॉपर की कीमत 200 रुपये से भी कम है. आप इसे मीशो से 157 रुपये में खरीद सकते हैं.