नई दिल्ली:– लोगों पूर्वजों के आशीर्वाद को पाने के लिए लोग कई काम करते है, लेकिन कई बार उसके बावजूद भी उन्हें पूर्वजों का आर्शीवाद नहीं मिल पाता है. पूर्वजों के आशीर्वाद के लिए लोगों को समय-समय पर उनके लिए धार्मिक कार्यक्रम, पिंडदान और श्राद्ध करते रहना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसे काम बताने वाले है. जिन्हें करने से आपके नाराज पूर्वज को मना सकते है.
यदि आप पूर्वजों का आर्शीवाद पाना चाहते है तो रोजाना पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और पीपल के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करें.ऐसा करने से आपके नाराज पूर्वज मान जाएंगे और पितृ दोष खत्म होगा.
इसी के साथ पीपल के पेड़ की पूजा करते वक्त उस पेड़ के नीचे एक सरसों के तेल का दिया काले तिल डालकर भी जलाएं. ऐसा करने से पूर्वज खुश हो जाते है और हमेशा अपना आर्शीवाद आप पर बनाए रखते है.
अपने पूर्वजों का श्राद्ध, पिंडदान और दान पुण्य जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से लोग पितृ दोष से बच सकते है.वहीं पितृ दोष से बचने के लिए आपको रोजाना शाम को एक दीपक दक्षिण दिशा में जलाना चाहिए. ऐसा करने से पितृ दोष खत्म होता है.