नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। फिर वह फेसबुक हो, ट्विटर, इंस्टा या फिर वीडियों एप्लिकेशन यूट्यूब। इसके नमो एप और पीएमओ के ऑफिसियल वेबसाइट पर भी पीएम मोदी से संवाद संभव है। लेकिन इन सबसे इतर पीएम मोदी से सम्पर्क अब और भी ज्यादा सहज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उनका नया व्हाट्सप्प चैनल लांच किया गया है। बता दे कि यह मैसेजिंग एप्प व्हाट्सप्प के नए फीचर्स पर आधारित है।
पीएम मोदी ने इस व्हाट्सप्प चैनल के अपने पहले पोस्ट में कहा, “व्हाट्सप्प कम्युनिटी में शामिल होकर रोमांचित हूं! यह निरंतर बातचीत की हमारी यात्रा में एक और कदम है. आइए यहां जुड़े रहें! यहां नए संसद भवन की एक तस्वीर है…”
क्या है व्हाट्सप्प चैनल?
दरअसल व्हाट्सप्प की स्वामित्व वाली कंपंनी मेटा ने भारत सहित 150 से अधिक देशों में एक साथ 13 सितंबर को वाट्सअप चैनल लॉन्च कर दिया था। सोशल मीडिया पर अपडेट्स पाने का ये लेटेस्ट तरीका है, जिसमें आपको निजी तौक पर सारे अपडेट्स मिलते हैं. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसे लेकर पोस्ट शेयर किया और लिखा कि आज हम ग्लोबली व्हाट्सप्प चैनल शुरू करने जा रहे हैं. इसमें हम हजारों नए चैनल जोड़ रहे हैं, जिसे लोग व्हाट्सएप पर फॉलो कर सकते हैं. आप इसे अपने ‘अपडेट्स’ टैब में ढूंढ सकते हैं।
