ओडगी : बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है बारिश के बाद सड़कों पर गड्ढा होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीण नरकीय जीवन जीने को मजबूर है। कच्चा रास्ता और उसमें गड्ढा भी हो जाने से ग्राम पंचायत आनंदपुर (उईकापारा) के ग्रामीणों को सोसायटी गोदाम की ओर जाना और बाहर निकलना मुश्किल हो गया है ।
उईका पारा से पंचायत भवन आनंदपुर तक 400 मीटर कच्ची रोड बारिश के कारण कीचड़ में तब्दील हो गया है । यहां भवंरखोह आनंदपुर गांव में कुछ ही सीसी रोड सड़कें बन पाई है। बाकी सब मिट्टी वाले रोड हैं। बरसात के मौसम में जब बारिश होती है तो भवंरखोह आनंदपुर के कच्ची सड़कों में इतना ज्यादा कीचड़ हो जाता है कि साधन तो दूर की बात है लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
वादे से मुकर गए नेता
ग्रामीणों ने बताया कि जब चुनाव का समय होता है तो नेता लोग आते हैं और वोट मांगते हैं वादे करते हैं लेकिन जीतने के बाद वह मुड़कर नहीं देखते हैं और भूल जाते हैं ।