आरंग :- आरंग विधानसभा अंतर्गत ग्राम- पंचायत गनौद में जिला भाजपा के जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा सेवा ही समर्पण कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हाई-स्कूल प्रागंण मे किया गया ।इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ भारती, डाॅ मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । कार्यक्रम मे अतिथि के रुप मे पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डाॅ विमल चोपड़ा, प्रदेश अध्यक्ष अजा मोर्चा नवीन मारकंडेय, जिलाध्यक्ष अभिनेष कश्यप, पूर्व विधायक संजय ढीढी , जिला महामंत्री श्याम कुमार नारंग, जिला उपाध्यक्ष दीपक बैस, महिला मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी किरण बघेल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजा मोर्चा टेशवन बघेल,मंडल अध्यक्ष क्रमशः अभिषेक राजा तम्बोली, लखन साहू, कृष्णा वर्मा, जिला संयोजक डाॅ सुरेश चंद्राकर , वरिष्ठ भाजपा नेता ध्रुव कुमार मिर्धा,डाॅ निमई विश्वास,घनश्याम साहू , जिला महामंत्री कौशल ध्रुव, जिला सह-संयोजक मांझी प्रकोष्ठ डाॅ कौशल तारक , जिला मंत्री बरातु राम कुर्रे , अजा मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य बेदराम खुंटे उपस्थित रहे ।
सभी ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे रहे सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के संबंध मे बताया कि भाजपा द्वारा पूरे देश मे 17 सिंतबर से लेकर 7 अक्टूबर तक सेवा ही समर्पण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इन रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों से सर्व समाज के बीच मानवीय विकास पर आधारित विविध कार्यक्रम जैसे फल वितरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, पालीथीन मुक्त हेतु संकल्प, पोस्ट कार्ड लेखन, प्रदर्शनी जैसे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, सभी ने यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लिए बनायी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी साथ ही उनका लाभ लेने के लिए सभी को प्रेरित किया ।आज के कार्यक्रम मे डाॅ अनिल नायक (एमडी), डाॅ ज्योत्सना गांधी (स्त्री रोग) डाॅ अभिषेक उपाध्याय (हड्डी रोग) डाॅ कुलेश्वर बंजारा (नेत्र रोग) ने शिविर मे नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण करके अपनी सेवा दी साथ ही नि:शुल्क दवाओ का वितरण भी किया गया । इस स्वास्थ्य शिविर मे सैकड़ों की संख्या मे लोगो ने भाग लिया और शिविर का लाभ प्राप्त किया । मंच का संचालन मंडल महामंत्री चम्मन लाल साहू द्वारा किया गया ।
आज के कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से त्रयंबक सोनटके मंडल मंत्री दिलीप जलक्षत्री,श्रीमति पद्मनी साहू, अंजना वर्मा सदस्य दिशा समिति,अध्यक्ष किसान मोर्चा संतोष चंद्राकर,श्रीमति लीला ध्रुव, श्रीमति बसंती चंद्राकर, अपिव अध्यक्ष मनोज यादव, भाजयुमो महामंत्री चंद्रशेखर साहू, महामंत्री किसान मोर्चा राकेश सोनकर, प्रेमलाल साहू,चम्मन लाल साहू नरियरा,उपसरपंच डोमन साहू,संजय महराज, तोमन साहू, रिंकू चंद्राकर,दिगम्बर साहू , रतन लाल साहू, राजकुमार कन्नौजे, रमेश साहू, दीपक साहू, पेमन साहू,संतोष कुमार ध्रुव, सूरज साहू श्रीमति सविता ध्रुव, पवन कुमार निर्मलकर,कुलेश्वर साहू, शिवनारायण सेन, रुपेश कुमार शुक्ला, रविंद्र मिश्रा, बलीराम रगरा , भगत बंसोड़, द्वारिका पटेल, कलिराम साहू, रामखिलावन शुक्ला, बालू राम साहू, कृष्ण कुमार निर्मलकर कान्हा साहू सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।
नमनश्री वर्मा आरंग