
राज्य सरकार गरीबों की योजनाओं पर काम नहीं कर रही है
रायपुर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को रायपुर प्रवास पर पहुंची हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में छत्तीसगढ़ आई हूं। भाजपा की प्रदेश इकाई ने मुझे आमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा यहां आकर अच्छा लग रहा है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पत्रकारवार्ता में बड़ा बयान सामने आया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र सरकार अपना राज्यांश दे रही है। उसके बाद भी योजनाओं को यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि राज्य के पास पैसा नही है। गरीबों की योजनाओं पर काम नहीं किया जा रहा है। केंद्र के द्वारा दिये गये पैसों राज्य सरकार कोई प्रोजेक्ट शुरू करके काम कर सकती है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य प्रदेश की जनता के लिए कुछ काम नही कर रही है।