कंवर सामाज विकास समिति जिला शाखा सरगुजा द्वारा कोविड -19 संक्रमण के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के स्वजातीय अधिकारी ( डॉ ) / कर्मचारी द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु कोरोना वायरस सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । समाज की सुरक्षा एवं नव निर्माण संरचना में स्वास्थ्य विभाग की महती भूमिका है ।व समाज का दायित्व है समाज के स्वास्थ्य अधिकारी / कर्मचारी सम्मानित एवं प्रोत्साहित करें , जिसमें आप सभी की उपस्थिति प्रार्थनीय है । प्रान्तध्यक्ष महोदय( छ. ग.) रायपुर को सादर सूचनार्थ संजय कुमार सिंह अध्यक्ष सरगुजा संभाग को सादर सूचनार्थ दिनांक 12.09 .2021 दिन रविवार स्थान कवंर समाजिक भवन पटेल पारा अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़)
रिपोर्टर-अरमान रज़ा सरगुजा