
झांसी : चडार समाज के लोगों ने मध्यप्रदेश कि भांति उत्तर प्रदेश में भी अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त हो, के संबंध में उपजिलाधिकारी ललितपुर को राज्यपाल महोदया के नाम से ज्ञापन सौंपा। चडार समाज को मध्य प्रदेश में अनुसूचित जाति का पहले ही दर्जा प्राप्त है और पहले से अनुसूचित जाति वर्ग 13 नम्बर पर स्थान प्राप्त है। जिस प्रसार मध्यप्रदेश में चडार समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है और समाज को आरक्षण का लाभ प्राप्त हो रहा है, उसी प्रकार उत्तर प्रदेश में भी चडार समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त होना चाहिए। लेकिन जिस तरह उत्तर प्रदेश में चडार समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा न प्राप्त ना होने से चडार समाज कि राजनैतिक क्षेत्र में उपस्थित ना के बराबर है। अतः राज्यपाल महोदया से निवेदन है कि चडार समाज को अनुसूचित जाति मैं शामिल कर आरक्षण का लाभ दिया जाए।ज्ञापन देने में — प्रदेश अध्यक्ष रामदास सर्वोहम, मुकेश आठ्या राष्टीय उपाध्यक्ष , संदीप चडार राष्ट्रीय अध्यक्ष,अंचल आठ्या जनपद अध्यक्ष, उत्तम आठ्या राष्ट्रीय महासचिव, उमाशंकर चडार मीडिया प्रभारी मध्य प्रदेश, बबलू चडार राष्ट्रिय मीडिया प्रभारी, भूपेंद्र चडार जिला अध्यक्ष ललितपुर उत्तर प्रदेश आदि लोग उपस्थित रहे। चडार समाज के सभी लोगों ने उपजिलाधिकारी ललितपुर को राज्यपाल महोदया के लिए ज्ञापन सौंपा।
लोकेशन ललितपुर टीवी 36 हिन्दुस्तान से ब्यूरो सतेन्द्र कुमार