त्योंथर:- चाकघाट थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौंसले बुलंद,आज सुबह चाकघाट में मार्निंग वॉक पर निकली महिलाओं के साथ हुई चैन स्नैचिंग की घटना मार्निंग वॉक कर लौट रही महिलाओं के साथ चाकघाट पुल पर बाइक सवार दो बदमाशों ने दो महिलाओं के गले से सोने की दो चैन खींच कर हुए फरार उक्त दोनों महिलाएं हैं चाकघाट की है निवासी, अपराधियों के हौंसले है बुलंद।
नकाब पोश बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात, यूपी के गिरोह पर आशंका, तलास में लगी पुलिस…