धमतरी: नेशनल हाईवे में बिरेझर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोंडापार में हाईवा की ठोकर से बाइक सवार दो भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। आक्रोशित भीड़ ने हाईवा को आग के हवाले कर दिया। ड्राइवर फरार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चटौद निवासी श्रीकांत साहू 33 वर्ष पिता तेजनाथ और लक्ष्मण साहू 24 साल पिता रेवाराम रायपुर के निको कंपनी में कार्यरत थे। दोनों ड्यूटी के बाद बाइक से वापस लौट रहे थे।तभी कोंडापार के पास हाइवा क्रमांक — ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। देखते ही देखते भीड़ इक_ी हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस देर से पहुंची इस वजह से आक्रोशित भीड़ ने हाईवा को आग के हवाले कर दिया। घटना की वजह से 2 घंटा से अधिक समय तक हाईवे जाम रहा।
इस संबंध में बिरेझर चौकी प्रभारी शांता लाकड़ा ने बताया कि हाइवा की चपेट में आने से श्रीकांत और लक्ष्मण की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर फरार हो गया है।कुछ लोगों ने हाइवा में आग लगा दी। पुलिस सूचना मिलते ही पहुंची थी। एक जगह और मर्ग हो गया था वहां पर स्टाफ गया हुआ था आने के बाद पुलिस पहुंची थी।