रायपुर:- भीषण गर्मी और उमस का सामना कर रहे छत्तीसगढ़ के लोगों को जल्द ही थोड़ी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 48 घंटे के भीतर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम का मिजाज बदलने के साथ साथ तापमान में भी 2 से लेकर 4 डिग्री तक की कमी आ सकती है. बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं.
बदलने वाला है मौसम का मिजाज: मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 2 से तीन दिनों के भीतर अरब सागर के कुछ हिस्सों में और मालदीव और कोमोरियन क्षेत्र में मॉनसून में बदलाव देखा जा रहा है. इसके साथ ही मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने की स्थिति नजर आ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका पंजाब से उत्तरी बांग्लादेश तक हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार से होकर औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर ये द्रोणिका बनी है.
बड़े शहरों का तापमान
रायपुर का अधिकत तापमान 37.0 और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री.
माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री और न्यूनतम 27.6 डिग्री.
बलासपुर का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री और न्यूनतम 27.4 डिग्री.
पेण्ड्रारोड का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री और न्यूनतम 23.6 डिग्री.
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम 24.4 डिग्री.
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री और न्यूनतम 25.2 डिग्री.
दुर्ग का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री और न्यूनतम 24.6 डिग्री.