रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि हस्तांतरित करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में 11 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा। सीएम विभागों के साथ बजट की समीक्षा बैठक भी करेंगे। वहीं 12 बजे से 2 बजे के बीच कई विभागों से चर्चा करेंगे। ऊर्जा विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त, खनिज साधन, जनसंपर्क, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, विमानन एवं अन्य विभाग से चर्चा होगी।
8 से ज्यादा विभागों के साथ चर्चा
चर्चा 2: 30 बजे से 3 बजे के बीच वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग , विधि एवं विधायी कार्य विभाग, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन से होगी। मुख्यमंत्री की बजट को लेकर 8 से ज्यादा विभागों के साथ चर्चा होगी।
गोबर से 17936 लीटर प्राकृतिक पेंट निर्मित किया गया है, 9622 लीटर प्राकृतिक पेंट के विक्रय से 22.51 लाख से अधिक की आय, गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की 12 इकाईयां में उत्पादन शुरू, गौठानों में अब तक 1 लाख 26 हजार 858 लीटर गौमूत्र क्रय, ब्रम्हास्त्र और जीवामृत की बिक्री से 25.74 लाख की आय, 15 जनवरी से 31 जनवरी तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.38 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 4 करोड़ 76 लाख रूपए, गौठान समितियों को 2.04 करोड़ रूपए और महिला समूहों को 1.43 करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल हैं।