मध्य प्रदेश :– इन दिनों मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बने लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) का असर मध्यप्रदेश के दक्षिणी हिस्सों के जिलों में भी बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित करीब 24 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही अगले एक सप्ताह तक प्रदेश का मौसम इसी प्रकार बना रहेगा.
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अशोकनगर, छतरपुर, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सतना, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई. हालांकि ऐसा ही मौसम अगले 4 दिन तक बने रहने की संभावना है. वहीं बड़े जिलों की बात कर तो भोपाल का अधिकतम तापमान सबसे कम रिकॉर्ड किया जा रहा है. वहीं उज्जैन और इंदौर संभाग के जिलों की अधिकतम तापमान में उछाल देखा गया.
मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, वर्तमान समय में एक सिस्टम डिप्रेशन के रूप में पूर्व मध्य अरब सागर की ओर बना हुआ है. इसका असर गोवा, लक्षद्वीप और कर्नाटक के सीमावर्ती इलाकों में देखने को मिलेगा. साथ ही एक लो प्रेशर एरिया भी बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है, जो अगले 24 घंटे के दौरान डिप्रेशन के रूप में बदलेगा. इसका असर प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भाग में बारिश के रूप में देखने को मिलेगा. अगले 48 घंटे तक प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है.
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इसमें भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, देवास, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जैसे जिले शामिल है.
तापमान का ताजा हाल
अधिकतम तापमान: नर्मदापुरम – 34.3°C (सबसे ज्यादा), खजुराहो (छतरपुर) – 34.2°C, मंडला – 34°C, उज्जैन – 33.8°C, दमोह – 33.6°C
न्यूनतम तापमान: नौगांव (छतरपुर) – 17.3°C (सबसे कम), खंडवा/मुरैना – 18.4°C, शिवपुरी/खरगोन – 19°C, मलाजखंड (बालाघाट) – 19.1°C, ग्वालियर – 19.3°C
कैसा रहा बड़े शहरों का पारा?
उज्जैन – 33.8°C
ग्वालियर – 33°C
जबलपुर – 32.3°C
इंदौर – 31.9°C
भोपाल – 31.4°C
