दिल्ली:- देश की राजधानी दिल्ली सहित अन्य राज्यों में होली की खुमारी छाई हुई है. फगुनहट बयार के बीच लगभग पूरे देश में मौसम बिल्कुल सुहाना बना हुआ है. दिल्ली एनसीआर में रविवार 24 मार्च को हल्की बूंदाबांदी और बारिश के बाद आज सोमवार 25 मार्च को भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.दिल्ली एनसीआर में तापमान 18 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. इसी तरह से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब का भी मौसम सुहाना है. चलिए हम आपको देश के बाकी राज्यों में मौसम के हालात के बारे में जानकारी देते हैं.उत्तर प्रदेश- बिहार के मौसम का हालअगर बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां भी राजधानी लखनऊ समेत पूरे राज्य में मौसम सामान्य बना रहेगा. तापमान 17-32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने वाला है, जिसकी वजह से ना तो गर्मी और नहीं ठंड लगेगी. यह होली के लिए बिल्कुल आइडियल मौसम है. बिहार में तो ऐसा ही मौसम बना रहेगा. राजधानी पटना सहित छपरा, गोपालगंज, सिवान, बक्सर, आरा समेत अन्य जिले में भी दिन के समय हल्की बारिश की संभावना है. बता दें कि बिहार में 26 और 27 मार्च को होली खेली जाएगी जबकि उत्तर प्रदेश में आज ही होली का त्योहार है.इन राज्यों में होगी बारिशमौसम पू्र्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, पंजाब, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दक्षिणी तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है.पूर्वोत्तर में भी बारिश के आसारमौसम विभाग की मानें तो आज सोमवार को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश हो सकती है. साथ ही, बिहार में भी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर में भी हल्की बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है।