रायपुर. संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिभाषण को लेकर सीएम बघेल ने सवाल उठाया है. सीएम भूपेश ने कहा कि देश में प्रगति किससे है ? किसानों की आय दोगुनी होने का वादा किया गया था, लेकिन खर्च दोगुना हो गया. उन्होंने कहा कि क्या विकास का पैमाना केवल अडानी का विकास है ? वहीं सीएम भूपेश ने राहुल गांधी का बयान दोहराते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए विकास की परिभाषा बताई और कहा कि देश मे सभी वर्गों का विकास होना चाहिए.