*महाराष्ट्र:-* महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने आठ लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. दक्षिण मध्य से राहुल शेवाले, कोल्हापुर से धैर्यशील माने, शिरडी से सदाशिव लोखंडे, बुलढाणा से प्रतापराव जाधव, हिंगोली से हेमंत पाटिल, रामटेक से राजू पारवे, हातकणंगले से संजय मंडलिक और मावल से श्रीरंग आप्पा बारणे को टिकट दिया है. कोल्हापुर और हातकणंगले के प्रत्याशियों की सीटें आपस में बदल दी गई है, रामटेक लोकसभा सीट से कृपाल की जगह राजू पारवे को उम्मीदवार बनाया गया है।