छत्तीसगढ़ :–: कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने विकासखंड पिथौरा की प्राथमिक कृषि एवं साख सहकारी समिति घोंच का आकस्मिक (औचक) निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आईं गंभीर अनियमितताएं सामने आई है, जिसमें पुराने रबी फसल के धान को नए के रूप में खपाने की कोशिश। गुणवत्ता विहीन (घटिया) धान की खरीदी।
तौल में बड़ी गड़बड़ी और हेराफेरी कलेक्टर ने इन अनियमितताओं को बेहद गंभीरता से लेते हुए समिति प्रबंधक को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए। साथ ही पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कराने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर लंगेह ने साफ कहा – धान खरीदी व्यवस्था में लापरवाही, भ्रष्टाचार या कोई भी अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
