
कोरबा :- कोरबा जिले के प्राथमिक शाला स्कूल गढ़कटरा में आज 02 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाने के एक दिवस पूर्व हमारे विद्यालय में कल बुलबुल इकाई द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली आयोजित की गई। रैली पश्चात गांधी जी की पूजा अर्चना पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसके पूर्व कल से ही हमारे बच्चों द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत बच्चे अपने घर आंगन गली और आसपास के जल स्रोतों की साफ सफाई स्वयं कर रहे हैं साथ ही समुदाय को भी सफाई हेतु प्रेरित कर रहे। बच्चों को काम करते देख पालक भी गली की साफ सफाई में लग गए हैं। बच्चों ने अपने अपने मोहल्लों जिसमें कोढ़ारोटी, मंदिरपारा, मांझीडुग्गू, पटपरी, मारगांव और पुरानी बस्ती में हैंडपंप के आसपास साफ सफाई की गई।

आज स्कूल पहुंचकर स्वच्छता रैली के बाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। बच्चों को गांधी जी के विचारों से अवगत कराया गया। एवं प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जन्म दिवस मनाया गया एवंसर्वधर्म प्रार्थना के द्वारा सभी धर्मों के सम्मान और लोगों की खुशहाली और उन्नति के लिए प्रार्थना की गई।
रिपोर्टरकृष्णा दास महंत