छत्तीसगढ़ :– प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के निर्देशानुसार मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के तहत 10 जनवरी 2026 को प्रदेशभर में जिलास्तरीय पत्रकारवार्ता आयोजित की जाएगी। जिसके लिए जिलेवार वरिष्ठ नेताओं की नियुक्ति की गई है।
कांग्रेस द्वारा जारी आदेश अनुसार, नियुक्त किए गए वरिष्ठ नेता अपने-अपने जिलों में पत्रकारों से संवाद करेंगे और मनरेगा से जुड़े मुद्दों, मजदूरों की समस्याओं और सरकार की नीतियों को जनता के सामने रखेंगे। इस पत्रकारवार्ता के माध्यम से मनरेगा में कथित कटौती, मजदूरी भुगतान में देरी और रोजगार के घटते अवसरों जैसे विषयों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।



