रायपुर, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के 4 नगर निगम सहित कुल 15 निकायो में मतदान की प्रक्रिया 20 दिसंबर को पूरी होने के बाद आज मतगणना शुरु हो चुकी है। रायपुर के बीरगांव में कांग्रेस आगे चल रही थी, लेकिन फिलहाल मतगणना रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि वहां पर एक मतपेटी खुली मिली है, जिसके बाद हंगामा हो गया और मतगणना रोक दिया गया है।
कोंटा में कांग्रेस की एकतरफा जीत
वहीं सुकमा के कोंटा में कांग्रेस ने प्रचंड जीत हासिल की है। 14 सीटों में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। वहीं 1 सीट ही भाजपा प्रत्याशी ने जीता है। वार्ड क्रमांक 5 में भाजपा प्रत्याशी की जीत हुई है।
बेमेतरा के मारो नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने 5 वार्डों में कांग्रेस की जीत हुई है। 4 में बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बीजापुर के भोपालपटनम के वार्ड 15 में कांग्रेस आगे चल रही है। 13 सीटों में कांग्रेस की बढ़त और 2 पर BJP को लीड मिल रही.
बिरगांव नगर निगम के रुझान
कांग्रेस 15
भाजपा 8
जनता कांग्रेस 8
निर्दलीय 5
काउंटिंग जारी -4