रायपुर : प्रदेश कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। यही वजह है कि वह अब भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकार और मौजूदा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मुखर हो चुकी है। प्रदेश कांग्रेस ने आज इसी कड़ी में आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कांफ्रेंस करते हुये भाजपा के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया। कांग्रेस ने इस आरोप पत्र को भाजपा का काला चिट्ठा का नाम दिया है।
कांग्रेस ने इस आरोप पत्र के जरिये पूर्ववर्ती डॉ रमन सिंह के कार्यकाल का जिक्र करते हुए सरकार की नाकामियों को सामने रखा है। वही केंद्र सरकार की नाकामियों का जिक्र भी इस काले चिट्ठे में किया गया है। इससे पहले दीपक बैज ने राजीव भवन में एक प्रेस कांफ्रेंस किया और अपने इरादे जाहिर किये। कांग्रेस ने इस पत्र में मोदी सरकार की वादाखिलाफी, और डॉ रमन सिंह की सरकार के दौर में सामने आई नाकामियों का जिक्र किया है।