छत्तीसगढ़ :– कांग्रेस ने भाजपा पर वोट चोरी के आरोपों को लेकर चलाए जा रहे ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ अभियान को नए चरण में पहुंचा दिया है। प्रदेशभर से जुटाए गए करीब साढ़े 15 लाख से अधिक हस्ताक्षर फॉर्म रविवार को दिल्ली के लिए रवाना किए गए। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर इस हस्ताक्षर अभियान के दस्तावेज दिल्ली भेजे।
भाजपा पर कांग्रेस का सीधा आरोप
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि भाजपा ने “वोट चोरी कर सत्ता हथियाने का खेल” रचा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश के सामने यह उजागर किया कि भाजपा और चुनाव आयोग के बीच गठजोड़ है। बैज ने मांग की कि BLOs को घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करनी चाहिए, ताकि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सकें।
तीन चरणों में पूरा हुआ अभियान
कांग्रेस का यह राष्ट्रीय स्तर का आंदोलन तीन चरणों में पूरा किया गया—
मशाल रैली,
पदयात्रा,
जनसभा अभियान।
इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों से हस्ताक्षर कराए और मतदाता सूची की गड़बड़ियों के खिलाफ जनजागरण किया। कांग्रेस का कहना है कि अब इन हस्ताक्षरों को एआईसीसी के माध्यम से चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा।
दीपक बैज बोले — “राज्योत्सव अब लूट का जरिया बन गया है”
राज्योत्सव को लेकर दीपक बैज ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “राजधानी से 30 किलोमीटर दूर आयोजन कर जनता को राज्योत्सव से दूर रखा गया। न पानी की व्यवस्था है, न शौचालय की सुविधा। जिलों में भी यही हाल है। राज्योत्सव अब लूट और भ्रष्टाचार का जरिया बन चुका है।”
किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का सवाल
धान खरीदी को लेकर बैज ने कहा कि 15 नवंबर से खरीदी की प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं। उन्होंने कहा कि 5 लाख से ज्यादा किसान अभी भी पंजीकरण से वंचित हैं, इसलिए सरकार को ऑफलाइन पंजीयन की सुविधा तत्काल शुरू करनी चाहिए।
मंत्री श्यामबिहारी पर कांग्रेस का पलटवार
मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के इस बयान पर कि “प्रदेश की आबादी का 10 प्रतिशत भी हस्ताक्षर नहीं हुआ”, दीपक बैज ने जवाब दिया— “भाजपा नेता अपना विभाग ठीक से संभाल नहीं पा रहे। अगर ध्यान देते, तो नकली दवाइयों की बिक्री नहीं होती और जनता को बेहतर इलाज मिल पाता।” उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अब जनता के मुद्दों पर जवाब नहीं, इसलिए वह कांग्रेस के आंदोलनों पर बयानबाजी कर रही है।
