
झाँसी के थाना पूँछ क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पूँछ बाईपास पर एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, महिला का शव पहले तो कपड़े में लपेटा गया है, जिसके बाद उसको लाइट वाली डोरी से बांधकर फेंका गया है, महिला की उम्र लगभग 70 साल के आसपास बताई जा रही है, वही राहगीरों द्वारा पूँछ थाना पुलिस को सूचना दी गई, सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है, जिस तरीके से शव को फेंका गया है, उससे तो देख कर लग रहा है कि पहले महिला की हत्या की गई हो और बाद में शव को कपड़े में लपेटकर लाईट वाली डोरी से बांधकर रोड किनारे हाईवे पर फेंक दिया गया हो, वही वृद्ध महिला के नाक से खून आना भी बताया गया है, कि जैसे कि उसकी मारपीट कर हत्या की गई हो, वही मौके से पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वृद्ध महिला का एक शव यहां पर लाकर डाला गया है, जिसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है, एवं फॉरेंसिक टीम और डाॅग स्क्वॉड बुलाकर जांच की जाएगी और आगे मामला जो भी निकल कर आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है, वही आगे हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में उलझ गई है
झांसी से सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट