
झाँसी : मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के करैरा के पास रहने वाले दम्पति एसएसपी कार्यालय पहुंचे । दम्पति का आरोप है कि कुछ दबंग लोग रंगदारी न देने पर उन्हें मकान निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं। जिसकी शिकायत पुलिस उच्चाधिकारियों से करते हुए पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई।
शिवपुरी जिले के करैरा के पास रहने वाले रविन्द्र तिवारी अपनी पत्नी श्रीमती रीना तिवारी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। जहां शिकायत करते हुए बताया कि उसने सीपरी बाजार थानार्न्तगत आईटीआई कालौनी क्षेत्र में प्लॉट खरीदा है। जिस पर वह निर्माण करा रहा है। इसी दौरान कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोग उससे तीन लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे है। कह रहे है रंगदारी दो या फिर प्लॉट छोड़कर भाग जाओ। उक्त लोगों ने धमकी दी कि प्लॉट पर निर्माण करोगी, तो तुम्हारी पुत्री को उठा ले जाएंगे और पुलिस हमारा कुछ नहीं कर पाएगी ।
वह इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचा। जहां शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया गया। परेशान होकर पीड़ित ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
लोकेशन_झासीटीवी36 हिन्दुस्तान से ब्यूरो सतेन्द्र कुमार