
नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के बाद से सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। सोने के साथ ही चांदी के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं, आज भी सोने के भाव में कर्मी आई है। गुरुवार को 24 कैरेट सोना जहां बुधवार के बंद भाव के मुकाबले 416 रुपए सस्ता खुला तो वहीं चांदी भी 549 रुपए कमजोर होकर खुली।
सोने के भाव में आज हुई गिरावट के बाद देखा जाए तो वर्तमान भाव 9415 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता है। बता दें कि पिछले साल 7 अगस्त को सोना 56126 रुपए और चांदी 76004 रुपए पर पहुंच गई थी। पिछले साल के मुकाबले चांदी भी 13476 रुपए किलो सस्ती है।
धातु 16 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) 15 सितंबर का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)Gold 999 (24 कैरेट) 46839 47255 -416Gold 995 (23 कैरेट) 46651 47066 -415Gold 916 (22 कैरेट) 42905 43286 -381Gold 750 (18 कैरेट) 35129 35441 -312Gold 585 ( 14 कैरेट) 27401 27644 -243Silver 999 62532 Rs/Kg 63081 Rs/