नई दिल्ली: मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिग्गज ब्रिटिश अभिनेता डेविड वार्नर का निधन हो गया है। उन्होंने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अभिनेता कैंसर से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे।बता दें कि डेविड वार्नर को अक्सर नेगेटिव किरदार मिलते थे। उन्होंने सायकोलॉजिकल थ्रिलर ‘स्ट्रॉ डॉग्स’, ‘हॉरर क्लासिक द ओमेन’, ‘टाइम आफ्टर टाइम’ और 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘टाइटैनिक’ में अहम भूमिकाए निभाई थीं।
डेविड वार्नर ने लंदन के रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट में कोचिंग ली थी। डेविड उन दिनों रॉयल शेक्सपियर कंपनी के एक युवा स्टार बन गए थे। उन्होंने शेक्सपियर के फिल्मों में ‘किंग हेनरी VI’ और ‘किंग रिचर्ड II’ सहित कई भूमिकाएं निभाई थी।
पीटर हॉल द्वारा निर्देशित कंपनी के लिए 1965 में ‘हेमलेट’ में उन्होंने जो किरदार निभाया, उसे उस पीढ़ी का बेहतरीन परफॉर्मेंस माना जाता था