नई दिल्ली:- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आने वाले दिनों में शादियों के सीजन के दौरान वोकल फॉर लोकल पर जोर देने की सभी से अपील की है. कौसर जहां ने उनके इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि लोगों को उनकी इस अपील पर अमल करने की जरूरत है. इससे देश का भला होगा।
दिल्ली राज्य हज चेयरपर्सन कौसर जहां ने मन की बता अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आज ‘मन की बात’ एपिसोड में पीएम मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ और त्योहारी सीजन में इसके प्रभाव के बारे में बात की. पीएम ने आगामी शादी के सीजन में इसका पालन करने की भी सभी से अपील की है। इससे देश को मजबूती मिलेगी. लोग स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी करेंगे तो सभी का भला होगा. आर्थिक रूप से हमारी स्थिति ज्यादा मजबूत होगी।
